रुद्रपुर । थाना दिनेशपुर पुलिस ने कई वर्षों से फरर वारंटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई कर रही है। जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में बांछित और वारंटियों की धरपकड़ की जा रही है। यह अभियान आपरेशन प्रहार के तहत चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत दिनेशपुर पुलिस ने क्षेत्र में अभियान चला कर वारंटियों की धरपकड़ कर रही। पुलिस ने कई वर्षों से फरर वारंटी को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय के मुताबिक गिरफ्तार वारंटी पलविंदर सिंह निवासी गदरपुर रोड वार्ड नंबर 1 थाना दिनेशपुर को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही। उसके खिलाफ फौजदारी वाद संख्या 201ध् 2017 धारा 60 आबकारी अधिनियम के कोर्ट में मामला विचाराधीन है और वह तारीख पर हाजिर नहीं हो रहा। इस पर उसके खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी किया। टीम में एसआई नवीन सुयाल, हेड कांस्टेबल संजय कुमार आदि शामिल रहे।