94 पेटी अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद, एक दबोचा

0
225

रूद्रपुर। शराब तस्करी में लिप्त एक व्यक्ति को पुलिस ने 94 पेटी अंग्रेजी शराब व तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कल देर शाम थाना जसपुर पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ शराब तस्कर अवैध शराब की डिलीवरी हेतू आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस को सूतमिल तिराहा जसपुर के समीप एक संदिग्ध पिकअप वाहन आता हुआ दिखायी दिया। पुलिस ने जब उसे रूकने का इशारा किया तो पिकअप चालक कूद कर भागने लगा। इस पर उसे घेर कर दबोचा गया। पिकअप की तलाशी के दौरान पुलिस ने उसमें रखी 94 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। पूछाताछ में उसने अपना नाम सतवीर पुत्र वीरेन्द्र निवासी 322 बामनोली 35 थाना बहादुरगढ जिला झज्जर हरियाणा बताया। पुलिस ने उसे आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया है।