राज्य पुरस्कार कैम्प में स्काउट्स ने कैम्प फायर में मचाई धूम।

0
181

देहरादून 22 अगस्त । केंद्रीय विद्यालय वन अनुसंधान संस्थान में राज्य स्तरीय भारतीय स्काउट एंड गाइड राज्य पुरस्कार परीक्षण शिविर के पहले दिन ही देहरादून संभाग के विभिन्न विद्यालयों से आये स्काउट्स ने देश भक्ति व लोक गीत गाकर एवं लोक नृत्य के माध्यम से सभी अतिथियों को झूमने पर मजबूर कर दिया विदित हो कि के वि एफ आर आई में पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार स्काउट टेस्टिंग कैम्प का शानदार आगाज किया गया । देहरादून संभाग के 21 विद्यालयों के लगभग 159 स्काउट प्रतिभा करेंगे । मुख्य अतिथि श्री सुरजीत सिंह सहायक आयुक्त व स्काउट मंडलीय उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग व प्राचार्य श्री हनुमंत सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर व बैडेंन पॉवेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम के अतिथियों का स्कार्फ पहनाकर एवं पौधे भेंट कर स्वागत किया गया। यह शिविर 25 अगस्त तक चलेगा। लखनऊ संभाग से पधारे शिविर के लीडर ऑफ द कैम्प श्री पुरुषोत्तम ओझा, मुख्य परीक्षक के वि कानपुर कैंट के श्री अखिलेश मिश्रा,के वि खटीमा के श्री सुधांशु अग्रवाल,के वि भारतीय सैन्य अकादमी के श्री पीयूष निगम और के वि नंबर .दो श्री आर के गुप्ता के निर्देशन में 5 दिवसीय शिविर में स्काउट्स का गहन परीक्षण किया जाएगा किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन कब मास्टर श्री अनूप चौधरी ने किया।