घटना में प्रयुक्त तलवार भी बरामद, जेल भेजने की कार्रवाई
रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस ने युवक पर तलवार से हमला करने वाले तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त तलवार भी बरामद कर ली। पुलिस जेल भेजने की कार्रवाई कर रही। सीओ सिटी अनुषा बडोला ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 8 अगस्त 2023 की रात ऋषभ गुप्ता पुत्र अनिल गुप्ता निवासी घास मंडी रुद्रपुर पर रम्पुरा निवासी गोविंद शर्माए कुंदन कोली तथा घास मंडी निवासी सोनू उर्फ सम्मी ने एक राय होकर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में ऋषभ गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले में पीड़ित के पिता की ओर से हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि हमलावरों की गिरफ्तारी को पुलिस लगातार दबिश दे रही। घटना स्थल के अलावा जगह जगह लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। सीओ ने बताया कि टीम में शामिल कोतवाल विक्रम राठौर के नेतृत्व टीम ने घटना को अंजाम देने वाले तीनों को संपतपुर तिराहे से गिरफ्तार किया। कुंदन कोली की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तलवार भूरारानी स्थित एक खाली प्लॉट से बरामद की। सीओ के मुताबिक पूछताछ में हमलावरों ने बताया कि ऋषभ गोविंद शर्मा की पत्नी को आते जाते टोंट मारता है तथा परेशान करता है। घटना के दिन ऋषभ को घास मंडी में मोमो वाली ठेली पर दिखाई दिया तो इनकी आपस में गाली गलौजए धक्का.मुक्की हो गई। जिसके तीनों रम्पुरा गए और वहां से तलवार लेकर आए। ऋषभ गुप्ता पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। गिरफ्तार हमलावर गोविंद शर्मा निवासी कटोरी मंदिर के पास रम्पुरा। कुंदन कोली निवासी निकट रूद्र आश्रम शिव मंदिर वार्ड नंबर 23 रम्पुरा। सोनू सिंह बिष्ट उर्फ सम्मी निवासी घासमंडी रुद्रपुर। जिला उधम सिंह नगर उम्र 38 वर्ष ।टीम में कोतवाल के अलावा चैकी प्रभारी आदर्श कालोनी महेश चंद्र कांडपालए एसआई अशोक फर्त्यालएहेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंहएदिनेश सिंहए महेश पंचपाल महिला कांस्टेबल ममता आर्या आदि शामिल थे।