हरिद्वार में सुबह से हो रही बारिश, स्कूल बंद

0
106

हरिद्वार। हरिद्वार और आसपास क्षेत्र में सुबह से वर्षा हो रही है। इसके चलते कई क्षेत्रों में जलभराव से लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ रही है। इधर स्कूली बच्चों और कामकाजी लोगों को भी वर्षा से दिक्कतें उठानी पड़ी। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी की ओर से 12वीं तक के सरकारी और निजी विद्यालयों के अलावा आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश की सूचना विलंब से दिए जाने के चलते कमोबेश सभी स्कूल खुले हैं। हालांकि वर्षा के चलते छात्र उपस्थिति कम है।
बीते 24 घंटे में हरिद्वार जिले में कुल 20 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इसमें सबसे अधिक 39 मिली मीटर वर्षा रोशनाबाद में रिकॉर्ड की गई है, रुड़की मैं तेरह भगवानपुर में 15मिमी और लक्सर में बंदा 03 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। जिले में अभी तक कोई भी मार्ग अवरुद्ध नहीं है।
पर्वतीय और मैदानी जिलों में हो रही वर्षा के चलते भारी मात्रा में सिल्ट आने के चलते उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने गंगनहर को बंद कर दिया है। पहाड़ों से पानी जाने की वजह से यूपी में बाढ़ जैसी स्थिति बन जाती है।