महिला गंगा में बही, लापता

0
274

देहरादून। लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्रातंर्गत मस्तराम घाट पर नहाने के दौरान गुजरात निवासी एक महिला गंगा में बह गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में महिला की तलाश शुरू कर दी। जिसका फिलहाल कुछ पता नहीं चल सका है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह गुजरात के पर्यटकों का एक दल लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्रांतर्गत मस्तराम घाट पर नहाने के लिए पहुंचा। इस दौरान नीलू बेन नाम की एक महिला नहाने के दौरान अचानक गंगा में बह गई। नजारा देख अन्य साथियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मस्तराम घाट पर पहुंची। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाना शुरु किया। फिलहाल गंगा में नीलू बेन का कुछ पता नहीं चला है। बताया जा रहा है कि नीलू बेन अहमदाबाद की रहने वाली हैं। एसडीआरएफ की टीम मस्तराम घाट से बैराज जलाशय की ओर गंगा में सर्च ऑपरेशन चला रही है। डीप डाइपिंग टीम भी कांटे डालकर महिला को सर्च करने की कोशिश में लगी है। महिला के साथियों ने बताया कि अचानक डिसबैलेंस होने की वजह से महिला गंगा में बही है।