शामली । जिला प्रोबेशन अधिकारी, शामली अंशुल चौहान के निर्देशानुसार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत महिला कल्याण विभाग के वन स्टॉप सेन्टर के द्वारा ग्राम हाथी करौदा, में नारी चौपाल एकल कन्या अभिभावक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिला कल्याण विभाग से वन स्टॉप सेन्टर की केन्द्र प्रबंधक, काउंसलर तथा स्टॉफ नर्स महिला कल्याण विभाग की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार पूर्वक समझाया गया तथा महिलाओं की सहायता एवं शिकायत सम्बन्धी महत्वपूर्ण हेल्पलाईन जैसे 181 महिला हेल्प लाईन, 1090-वीमेन पावर लाइन, 1098-चाइल्ड हेल्पलाईन, 112 तत्काल सहायता, 102 108 स्वास्थ्य सेवा, व 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाईन आदि के बारे में महिलाओं को जागरूक करने के साथ-साथ वन स्टॉप, सेन्टर के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में वन स्टॉप सेन्टर शामली की केन्द्र प्रबंधक गजाला त्यागी, काउंसलर प्रिंसी चौधरी, स्टॉफ नर्स नीलम सैनी व ग्राम प्रधान सुनिता देवी, आगंनवाडी कार्यकत्री व ग्राम की महिलाए व बालिकाएं उपस्थित रही।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।