जमीनी फर्जीवाडे में फरार 10 हजार का ईनामी गिरफ्तार

0
220

देहरादून। पुलिस ने जमीनी फर्जीवाडे में फरार चल रहे दस हजार के ईनामी को गिरफ्तार कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
ं इसकी जानकारी देते हुए एसपी सिटी श्रीमती सरिता डोभाल ने बताया किं श्रीमती चंद्रकांता सिधवानी पत्नी स्वर्गीय ठाकुर दास परमानंद सिधवानी निवासी इंजीनियरिंग एनक्लेव कावली देहरादून द्वारा 11 जनवरी 23 को प्रार्थना पत्र दिया कि आशिमा भंडारी व अशोक कुमार द्वारा अन्य साथियोें के साथ मिलकर उसके मृत पति को जीवित दिखाकर धोखाधड़ी करते हुए फर्जी दस्तावेज तैयार कर भूमि अपने नाम कर किसी अन्य को बेच दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मुकदमे की प्रमुख आशिमा भंडारी को 14 मई 23 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा उक्त मुकदमे में एक अन्य अशोक कुमार के मकान पर काफी दबिश दी गई जो तभी से फरार चल रहा था तथा अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था, आरोपी के लगातार फरार चलने एवं गिरफ्तारी से बचने के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षकध् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद द्वारा 16 मई 23 को 10 हजार रूपये ईनाम घोषित किया गया। फरार चल रहे ईनामी आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार उसके सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी गत दिवस अशोक कुमार को फव्वारा चैक नेहरू कॉलोनी के पास से गिरफ्तार किया गया।