Uncategorized

अधेड़ ने लगाई फांसी

देहरादून। डालनवाला स्थित लक्ष्मी रोड पर एक अधेड़ ने फांसी लगा दी। बताया जा रहा है कि पारिवारिक कारणों के चलते अधेड़ ने फांसी लगाई है। मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
डालनवाला कोतवाली के इंस्पेक्टर राजेश शाह के अनुसार सूचना मिली थी कि लक्ष्मी रोड डालनवाला पर एक व्यक्ति ने फांसी लगा दी है। सूचना पर वह मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान श्याम चंद्र के रूप में हुई। व्यक्ति ने अपने घर के कमरे के अंदर केबल की तार से फांसी लगाई हुई थी। मृतक के स्वजनों से पूछताछ करने पर प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद सामने आया है। फिल्हाल पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है।

Related Articles

Back to top button