अलग-अलग हादसों में पांच कांवडियों की मौत

0
263

हरिद्वार। कावड़ मेले में कावडियों का हजूम उमड रहा है। बीती रात डाक कावड़ की भागमभाग में अलग-अलग हादसों में पांच कांवड़िये की मौत हो गई जबकि 50 से अधिक घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार किया जा रहा है। बाईपास से लेकर हाईवे पर शुक्रवार की रात बाइक और अन्य वाहन टकराने से हादसे हुए।
दोनों जगहों पर कांवड़ियों की इतनी भीड़ थी कि रातभर जाम लगता रहा। जबकि भीड़भाड़ और तेज वाहन रफ्तार हादसों का कारण बने। अलग-अलग हुए हादसों में पांच कावड़ियों की मौत हो गई। जबकि 50 से अधिक घायल हो गए।
पुलिस ने घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल के अलावा अन्य अस्पतालों में भर्ती कराकर उपचार दिलाया। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में अमित निवासी दिल्ली, चेतन निवासी नोएडा, हनी निवासी सहारनपुर, हरिराम निवासी दिल्ली और मोहित निवासी कुरुक्षेत्र की हादसों में मौत हो चुकी है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। साथ ही सभी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
डाक कावड़ की भागमभाग में बाईपास पर अचानक एक कांवड़िये की बाइक में आग लग गई। जिससे बाईपास पर अफरातफरी मच गई। बाईपास से गुजर रहे कांवडियों ने बाइक में लगी आग को बुझाया। जिसके बाद बाईपास से गुजर रहे कांवडियों ने राहत की सांस ली।