हरिद्वार। बारिश के रूकते ही डाक कांवडियों की संख्या लाखों में पहुंचने से हरिद्वार शहर से लेकर देहात तक पहियें थम से गये लेकिन पुलिस ने बडी सरलता से सभी को सकुशल गंतव्य के लिए रवाना किया।
यहां 12 घंटे के अंदर ही अप्रत्याशित डाक कांवड़ियों के हरिद्वार आगमन और असंख्य मोटर साइकिलों के हुजूम को कंट्रोल किया। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह और टीम ने देर रात्रि सभी रूट सुचारू किया, करीब 55 हजार डाक वाहन और 8 लाख से ज्यादा मोबाइक को गंतव्य को सकुशल रवाना किया। गत दिवस बारिश के रूकते ही डाक कांवड़ की आमद और मोटरसाइकिल की संख्या अचानक मौसम खुलने और मात्र दो दिन जलाभिषेक रहने से अचानक लाखो में पहुंच गई थी और कुछ घंटों के लिए शहर से देहात के पहिए थम गए पर जज्बा हरिद्वार टीम का नही थमा। सभी हाईवे सुचारू चलाकर सभी को सकुशल रवाना किया गया। अभी भी लाखों की संख्या में कांवड़ियों का आगमन निरंतर जारी है।