हरिद्वार। डीजे की धुन के बीच तमंचे से हवाई फायर करने पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती 25 जून को हरिद्वार के थाना पथरी क्षेत्र ग्राम रायपुर दरेड़ा में एक शादी समारोह था। जिसमें एक युवक जिसका नाम जातिराम पुत्र मांगेराम निवासी पीथपुर लक्सर बताया जा रहा है। उसने समारोह के दौरान डीजे की धुन के बीच डांस करते हुए तमंचा लहराया और फिर हवाई फायर कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने बीती देर शाम उसे गिरफ्तार कर उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद कर लिया है। जिसे न्यायालय मेें पेश कर जेल भेज दिया गया है। तमंचे के आधार पर नियमानुसार आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।