देहरादून। मोबाइल टावरों से कीमती पार्टस चुराने वाले अन्तर्राज्यीय मौर्य गिरोह के चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 25 लाख रूपये के पार्टस बरामद कर लिये। एसएसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रूपयेे के ईनाम की घोषणा की।
मंगलवार को यहां इसकी जानकारी देते हुए डीआईजीध्एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि थाना प्रेमनगर पर प्रवीण पुत्र तेजपाल निवासी इंड्स टावर लि. प्रेमनगर द्वारा तहरीर दी गयी कि उनकी कम्पनी द्वारा बिधौली क्षेत्र में एक मोबाइल टावर स्थापित किया गया था, जिसमें क 19 जून 2023 को मोबाइल सर्विस अचानक से बन्द हो गयी, चेक किया गया तो मालूम हुआ कि उक्त मोबाइल टावर से मोबाइल सर्विस प्रदान करने वाली डिवाइस बीटीएस ( एल 850) जिसकी कीमत करीब 03 लाख रुपये थी, चुरा ली गयी थी तथा उक्त डिवाइस के अतिरिक्त मोबाइल टावर से कुछ अन्य उपकरण भी चोरी हुए थे। मोबाइल टावरों से चोरी करने वाले गिरोह को पकडने के लिए थाना प्रेमनगर व एसओजी देहरादून की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। इस दौरान जनपद देहरादून के थाना सेलाकुई, थाना क्लेमनटॉउन व कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र में भी मोबाइल टावरों से सर्विस प्रदान करने वाले कीमती उपकरणों के चोरी की घटना घटित हुई। गठित संयुक्त टीम द्वारा घटनास्थलों के आसकृपास लगे सीसीटीवी कैमरों तथा इलैक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से घटना में संलिप्त संदिग्ध व्यत्तिफयों को चिन्हित किया गया जिस पर सन्दिग्ध व्यत्तिफयों की तलाश हेतु गठित टीम द्वारा गैर प्रान्त दिल्ली, चण्डीगढ, हरियांणा, उ.प्र. के अनेक जनपदों में दविश देकर सन्दिग्धो की तलाश की गयी। जिसके पश्चात पुलिस टीम को अथक प्रयासो के परिणाम स्वरुप सन्दिग्धों के सम्बन्ध में अनेक लाभप्रद सूचनाऐं प्राप्त हुई। जिसके फलस्वरुप गठित पुलिस टीम को उ.प्र., हरियाणा एवं उत्तराखण्ड में विभिन्न राज्यों में घटना कारित करने वाले एक सक्रिय गैंग को चिह्यित किया गया जिस पर पुलिस टीम द्वारा 26 जून 2023 को सूचना पर मोबाइल टावरों से उपकरण चोरी करने वाले उ.प्र. के एक सक्रिय गैंग 04 सदस्यों को चोरी किये गये उपकरणों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। जिनके कब्जे से थाना प्रेमनगर में मोबाइल टावर से चोरी गये उपकरणों के साथकृसाथ जनपद देहरादून के थाना क्लेमनटॉउन, कोतवाली पटेलनगर व थाना सेलाकुई क्षेत्र में मोबाइल टावरों से चोरी हुए उपकरण भी बरामद हुए तथा जनपद देहरादून के चार थानों के चोरी के मुकदमों का सफल अनावरण किया गया। पूछताछ में उन्होेने अपने नाम कमल नयन मौर्य पुत्र गंगासागर मौर्य निवासी रविन्द्र गार्डन निकट साईं मन्दिर सैक्टर ई थाना अलीगंज लखर्नऊ (गैंग लीडर ),विपुल कुमार पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम कासिमपुर नवादा थाना देवबन्द जिला सहारनपुर, प्रियांशु कुमार पुत्र श्रवण कुमार निवासी ग्राम कासिमपुर नवादा थाना देवबन्द जिला सहारनपुर, विजय कुमार पुत्र वीरसैन निवासी ऊन पंडेरा थाना झिंझाना जिला शामली बताये। पुलिस ने उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।