पांच लाख की लूट प्रकरणः पुलिस ने फरार दूसरे आरोपी को किया गिरफ्तार, डेढ लाख बरामद

0
9922

देहरादून। बुजुर्ग से पांच लाख रूपये की लूट के मामले में पुलिस ने फरार दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट के डेढ लाख रूपये भी बरामद कर लिये। पुलिस ने उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
आज यहां इसकी जानकारी देते हुए डीआईजी/एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि 23 मई को शेरदीन निवासी जाटोवाला थाना सहसपुर देहरादून ने कोतवाली विकासनगर पर आकर एक तहरीर दी थी कि वह बैंक से पैसे निकाल कर बाहर पैदल हर्बटपुर की तरफ जा रहा तो 02 मोटर साईकिल सवार लोगों ने उसका पैसों का बैग छीनकर भाग गये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन किया। गठित टीमो द्वारा 07 जून 2023 को अमित कुमार पुत्र प्रदीप कुमार निवासी पीएसी के पास आदर्श कालोनी थाना सिविल लाईन मुरादाबाद को लूट के एक लाख पांच हजार रुपये के साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया था तथा अविनाश उर्फ मोहित पुत्र राजेन्द्र उर्फ रजवा निवासी पीएसी के पास आदर्श कालोनी थाना सिविल लाईन मुरादाबाद को 14 जून 2023 को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया जिसको आज न्यायालय में पेश किया जा जाएगा। पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया 21 मई 2023 को वहं व अपने दोस्त अमित कुमार के साथ उसकी मोटरसाईकिल से हरिद्वार पहुँचे दोनों ने हरिद्वार की धर्मशाला में कमरा लिया तथा 22 की रात को दूसरे धर्माशाला मे रुके तथा सुबह मोटरसाईकिल से देहरादून होते हुए पांवटा साबिह के लिए निकले और दोनों हरबर्टपुर पहुचे तो उसनें कहा यही बैंक मे देख लेते है कुछ ना कुछ मिल जायेगा। जिसके बाद उन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया। उसके बाद हरिद्वार धर्मशाला से हमने अपने कपडों का बैग लिया और उसी समय नजीबाबाद धामपुर होते हुए मुरादाबाद आये मुरादाबाद में उन्होेंने पैसे आपस में बांट लिये जिसमे अमित ने खुद 03 लाख रुपये व 02 लाख रुपये उसको दिये। पैसों को लेकर वहं अपने घर चला गया व अमित अपने घर चला गया शेष रुपये उसके द्वारा घर के सामान कपड़े, दवाई व अन्य कार्य में खर्च कर दिये। उसके द्वारा इससे पूर्व दिल्ली, भिवानी हरियाणा में भी लूट की घटना की है। एसएसपी ने पुलिस टीम को दस हजार रूपये ईनाम की घोषणा की। पुलिस ने उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।