दो व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में उपचार के दौरान

0
201

हल्द्वानी। दो व्यक्तियों की उपचार के दौरान मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उनका पोस्टमार्टम कराकर इनके परिजनों को सौंप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से बिजनौर निवासी हाल निवासी नई बस्ती शिव मंदिर राजपुरा 38 वर्षीय योगेश कुमार ने बीते दिवस अधिक शराब का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई जिसे उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर भूत बंगला रुद्रपुर निवासी 55 वर्षीय मनोज कुमार रमेश ने भी अधिक शराब पी ली, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई हालत बिगड़ते देख परिजन उसे सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना मेडिकल चैकी पुलिस को दी सूचना पाकर एसआई अकील सिद्दीकी ने दोनों मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर उनका पंचनामा भर उनका पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया।