रूद्रपुर। बीती रात गश्त के दौरान पुलिस ने चिकन शॉप में ग्राहकों को देशी शराब पिलाने वाले दुकानों में छापे मारी। पुलिस की कार्रवाई के दौरान वहां पर शराब पीने वालों में भगदड़ मच गई। इस दौरान पुलिस ने शराब व गिलास सहित दुकानदार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक बुधवार रात को पुलिस गश्त कर रही। इसी बीच पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि रोडवेज के समीप सुपर मार्केट में चिकन कार्नर की दुकान में छापेमारी की। पुलिस को देख वहां बैठे लोगों में भगदड़ मच गई। इस बीच पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया। उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम पता पूरन सिंह निवासी मथेला छाना लोहाघाट जिला चम्पावत हाल निवासी दरिया नगर बताया। उसकी चिकन कार्नर की दुकान है। पुलिस को दुकान में लोगों को शराब पीते मिले। पुलिस ने मौके से 2 बोतल पौने मसालेदार देशी शराब व 4 डिस्पोजल गिलास बरामद किये। पुलिस ने बरामद सामान कब्जे में लेकर दुकानदार पूरन सिंह के खूमुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि शराब पिलाने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।