चाईल्ड पोनोग्राफी में दो महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
322

देहरादून। चाईल्ड पोनोग्राफी के मामले में पुलिस ने दो महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दरोगा प्रमोद कुमार ने सहसपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 19 मई 2023 की जांच की गयी तो गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेशनल साइबर क्राईम रिपोर्टिंग पोर्टल के अन्तर्गत टिप लाईन के माध्यम से शिकायत सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी, वीडियो शेयर किया गया जिसकी आईपी डिटेल सम्बन्धी आईएसपी से प्राप्त की गयी जिसमें मोबाइल नम्बर जो हादीसन पत्नी शरीफा निवासी 169 रामपुर खुर्द सहसपुर विकासनगर देहरादून के नाम पर होना ज्ञात हुआ है प्रथम दृष्टया सही पाया गया उक्त प्रकरण आईटी एक्ट की धारा 67(बी) की हद को पहुंचता है जिसमें जांच होना अति आवश्यक है। वहीं कोतवाली ऋषिकेश में तैनात दरोगा चिंतामणि मैठाणी ने भी ऋषिकेश कोतवाली में इसी प्रकार का मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक व्यक्ति जिसका गर्दन से ऊपर का हिस्सा दिखायी न हीं दे रहा है तथा जो पूर्णतः नग्न अवस्था मे है। उक्त व्यक्ति का एक बहुत छोटी बालिका उम्र 3-4 साल के साथ आपत्तिजनक अश्लील हरकत करते हुए दिखाया गया हैं। जांच करने पर पता चला कि उक्त फेसबुक आईडी नई बस्ती आईडीपीएल की मलीर नेहा के नाम की है। इस प्रकार की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करना समाज को दुषित करना है। पुलिस ने दोनों मुकदमें दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।