भाजपा सेवा करती है, अन्य दल करते हैं दलाली: जोशी

0
217

मसूरी विधानसभा क्षेत्र की कार्यसमिति को किया संबोधित

देहरादून। राजपुर रोड स्थित एक निजी होटल में आयोजित भारतीय जनता पार्टी मसूरी विधानसभा क्षेत्र की विधानसभा कार्यसमिति को संबोधित करते हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सत्ता मिलने पर जहां भाजपा सेवा करती है, वही अन्य दल दलाली करते हैं। उन्होंने केंद्र सरकार और उत्तराखंड सरकार के एक लंबे कार्यकाल के दौरान कोई वित्तीय घोटालों के आरोप न लगने पर यह बयान दिया।

कृषि मंत्री ने मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के लिए भी कार्यकर्ताओं से संवाद किया। मंत्री ने कहा कि कोविड के दौर के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने टीकाकरण अभियान को जिस महत्व के साथ बढ़ाया, यह देश के सम्मुख है। मंत्री ने कहा आज मिलेट्स (मंडवा) जिसे पहले पहले गरीबों की थाली का भोजन कहा जाता था। उसे आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है।  उत्तराखंड में मिलेट्स के लिए धामी सरकार ने 73 करोड़ रुपए की व्यवस्था की है। मंत्री जोशी ने भरोसा जताते हुए कहा कि सरकार का संकल्प है जब राज्य 25 वर्ष का होगा तो कृषि उद्यान श्री अन्न बागवानी सभी में हम अपने उत्पाद को दोगुना करेंगे। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सिद्दार्थ उमेश अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता, मेयर सुनील उनियाल गामा, महानगर महामंत्री सुरेन्द्र राणा, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, ज्योति कोटिया, राकेश रावत, कार्यकर्ता एवं पार्षद मौजूद रहे।