आबकारी अधिकारियों का वेतन रोकने के दिए आदेश

0
224

शराब की दुकानों का आवंटन न होने पर आबकारी आयुक्त हरीश चंद्र सेमवाल ने की कार्रवाई

देहरादून। आबकारी आयुक्त हरीश चंद्र सेमवाल ने उत्तरकाशी और चमोली जिले के जिला आबकारी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। विभाग की ओर से जारी आदेशों के बावजूद दुकानों का आवंटन ना होना और राजस्व प्राप्ति में लापरवाही बरतने के मामले में जनपद चमोली और उत्तरकाशी के जिला आबकारी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की गई है। आयुक्त आबकारी हरी चंद्र सेमवाल ने दोनों ही जिला आबकारी अधिकारियों को नोटिस जारी करते हुए राजकीय दायित्व तथा मदिरा दुकानों के नवीनीकरण व्यवस्थापन राजस्व वसूली करने में असफल रहने तथा दायित्व के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से ये कार्रवाई की है। इसके साथ ही आयुक्त आबकारी ने जिला आबकारी अधिकारी चमोली को 8 दुकान तथा 60.9% राजस्व अव्यस्थापित है जिसे जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। वही उत्तरकाशी जनपद में 9 शराब की दुकानें और 62. 3% राजस्व अव्यस्थापित जिसे जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।  बता दें कि प्रदेश सरकार ने आबकारी नीति  लागू किए  महीना भर होने जा रहा है लेकिन अभी भी कई दुकान उठ नहीं पाई है  जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है वही नई शराब नीति के तहत शराब दुकानें न उठने से नाराज होकर आबकारी आयुक्त हरी चंद सेमवाल ने उत्तरकाशी के जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी और चमोली के जिला आबकारी अधिकारी का वेतन अगले आदेशो तक रोकने के निर्देश दिए है। यहां ये भी उल्लेखनीय है कि दुकान उठान में बरती जा रही लापरवाही से आबकारी आयुक्त नाराज है और सरकार का राजस्व भी प्रभावित हो रहा है।

दुकानों के व्यवस्थापन के लिए दी जिम्मेदारी

इस संबंध में आबकारी आयुक्त हरीश चंद्र सेमवाल ने बताया कि मदिरा की दुकानों के व्यवस्थापन के लिए 4 जनपदों के लिए अधिकारियों को नामित किया गया है जिनमें अपर आबकारी आयुक्त एआर सेमवाल पौड़ी, संयुक्त आबकारी आयुक्त कुमाऊं मंडल केके कांडपाल उधम सिंह नगर व पिथौरागढ़, संयुक्त आबकारी आयुक्त गढ़वाल रमेश सिंह चौहान चमोली व उत्तरकाशी उप आबकारी आयुक्त हरिद्वार देहरादून परिक्षेत्र प्रदीप कुमार बागेश्वर व अल्मोड़ा में मदिरा की दुकानों के शत-प्रतिशत व्यवस्थापन के लिए संबंधित जनपदों में ही रहेंगे।