जाह्नवी होलिस्टिक वेलनेस ने हरिद्वार में खोला केंद्र

0
340

गायों की देखभाल को अपना सभी लाभांश देने की घोषणा की

हरिद्वार। दुनिया के सबसे जानी मानी आध्यात्मिक कल्याण और योग केंद्र में से एक जाह्नवी होलिस्टिक वेलनेस ने शनिवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर हरिद्वार में अपने नए केंद्र का उद्घाटन किया। उद्घाटन के अवसर पर संत स्वामी आत्मानंद जी महाराज, स्वामी ईश्वर दास, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, विधायक प्रीतम सिंह पवार  सहित कई व्यक्तियों की उपस्थिति रही। कुल 52 कमरों तथा 6 ट्रीटमेंट क्षेत्र के साथ शुरू किये गए इस केंद्र में भारतीय चिकित्सा पद्धतियों पर आधारित पारंपरिक एवं आधुनिक संसाधन युक्त है।

उल्लेखनीय है कि जाह्नवी होलिस्टिक वेलनेस सेंटर का विचार योगिनी डॉ. नूतन खेर के आध्यात्मिकता, समग्र कल्याण और करुणा को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण से प्रेरित है। जिसमे  केंद्र योग, ध्यान, आयुर्वेद और आध्यात्मिकता पर ध्यान केंद्रित करेगी। सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि इस केंद्र द्वारा जो भी आय होगी वो श्री कृष्णायण देशी गौरक्षशाला के लिए दान में दे दी जाएगी। इस वेलनेस सेंटर में डॉ. नूतन खेर की ओर से विकसित चिकित्सा सर्वांग आर्ट ऑफ़ हीलिंग अवधारणा को पेश किया जाएगा। जाह्नवी होलिस्टिक वेलनेस सेंटर के समन्वयक देवाशीष द्विवेदी ने बताया कि डॉ. नूतन खेर के साथ-साथ आचार्य डॉ. प्रदीप योगी भी जाह्नवी होलिस्टिक वेलनेस सेंटर का हिस्सा हैं। जाह्नवी वेलनेस में योग के रोज़गार परक कोर्सेज जैसे एमए योग, टीटीसी के कोर्स एवं आयुष मंत्रालय के योग से संबंधित टीचर ट्रेनिंग कार्यक्रम आचार्य डॉ प्रदीप योगी की ओर से संचालित किए जाएंगे।  डॉ. नूतन खेर ने कहा कि हरिद्वार में अपने नए केंद्र का उद्घाटन करते हुए हमें खुशी हो रही है। हमारा ध्यान कल्याण और आध्यात्मिकता के लिए एक समग्र दृष्टिकोण प्रदान करना है।