सीमांत क्षेत्रों को पर्यटन से जोड़ने को सरकार प्रयासरत: महाराज

0
263

पर्यटन मंत्री ने ‘जादोंग, फैम ट्रिप’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

देहरादून। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को एक स्थानीय होटल से ‘जादोंग, फैम ट्रिप’ को हरी झंडी दिखाकर 25 सदस्यों  के दल को रवाना किया। इस अवसर पर पर पर्यटन मंत्री ने कहा कि राज्य के सीमांत क्षेत्रों को पर्यटन से जोड़ने तथा ऐसे क्षेत्रों में सक्रियता बढाने के प्रयास राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे। कहा कि राज्य के सीमांत जो जादोंग जैसे और भी गांव है, जहां पर्यटन के परिदृश्य से विकसित किया जाएगा तथा की सक्रियता बढेगी, जो पलायन हुआ वह वापस लौटेंगे। पर्यटन मंत्री ने कहा कि राज्य में कई ऐसे ऐतिहासिक, आश्चर्यजनक स्थल है, जो आदी अनादिकाल से अपना इतिहास संजौए हुए हैं, जिन्हे पर्यटन के लिए खोलने की आवश्यकता है। सरकार इस क्षेत्र में कार्य कर रह ही है।  पर्यटन की दृष्टि से ऐसे क्षेत्रों में सुविधाएं बढाने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि जादोंग एक पुराना गांव है जिसमें जनजाति आबादी रहती थी और जो 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान खाली हो गया था, तथा तब से वैसा ही है।  वर्तमान में गांव को फिर से आबाद करने के प्रयास चल रहे हैं। एस्ट्रो पर्यटन के प्रति उत्साही आश्चर्यजनक रात के आकाश को देख सकते हैं, जो प्रकाश प्रदूषण से मुक्त है और तारों को देखने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है। इस पहल में यूटीडीबी की भागीदारी न केवल जादुंग में पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद करेगी बल्कि इस क्षेत्र में स्थायी पर्यटन प्रथाओं को भी प्रोत्साहित करेगी, जिससे स्थानीय पर्यावरण, संस्कृति और समुदाय का संरक्षण होगा। यह दल गढ़वाल मंडल क्षेत्र के सीमांत गांव में भ्रमण कर 24 अप्रैल को जनपद देहरादून पंहुचेगा। 25 सदस्यों के दल में विभिन्न साहसिक पर्यटन उद्योग विशेषज्ञ, खगोल पर्यटन विशेषज्ञ, मीडिया और पर्यटन मंत्रालय और यूटीडीबी के अधिकारी शामिल हैं। टीम उत्तरकाशी जिले उत्तरांचल में हरसिल, बागोरी, मुखवा, धराली और नेलोंग घाटी का भी दौरा करेगी। इस अवसर पर एसीईओ उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड की एसीईओ डॉ. पूजा गबरियाल, अपर निदेशक यूटीडीबी पूनम चन्द्र, साहसिक खेल अधिकारी सीमा नौटियाल सहित पर्यटन विभाग के संबंधित अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।