कैराना, शामली। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान पालिका के निवर्तमान चेयरमैन हाजी अनवर हसन ने बाबा साहब के विचारों पर प्रकाश डालकर लोगों को एकजुट रहने का आह्वान किया।
शुक्रवार की शाम करीब 8 बजे मोहल्ला आलकला में बौद्ध विहार सेवा समिति की ओर से संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैराना नगर पालिका परिषद के निवर्तमान चेयरमैन हाजी अनवर हसन मौजूद रहें। हाजी अनवर हसन ने सबसे पहले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि व श्रद्धा सुमन अर्पित किए। हाजी अनवर हसन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने भारतीय संविधान की रचना में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उन्होंने संविधान में समाज के सभी तबकों को बराबर का अधिकार दिया हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि एक रोटी कम खाओ, लेकिन अपने बच्चों को पढ़ाओ। बच्चें पढ़ेंगे तभी देश व समाज महान बनेगा। वहीं उन्होंने सभी को एकजुट होकर संघर्ष कर सभ्य समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने का आह्वान किया। समिति के लोगों द्वारा पालिका के निवर्तमान चेयरमैन हाजी अनवर हसन को फूल मालाएं पहनाकर व बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन रविंद्र कुमार ने किया। इस दौरान बीएसपी के जिला अध्यक्ष देवीदास जयंत, बीवीएस संगठन के जिला संयोजक नंदकुमार, विजय सिंह पथिक कॉलेज के प्राचार्य डॉ योगेंद्र सिंह, बीजेपी के पूर्व नगर अध्यक्ष ईश्वर चंद एडवोकेट, बौद्ध विहार सेवा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, राजकुमार, रवि कुमार, सुशील कुमार, रोहित उर्फ सेठा, कैराना व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विपुल कुमार जैन, पूर्व सभासद महबूब, तौसीफ, अनुदीप व अनीस आदि मौजूद रहें।
रिर्पोट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।