सौ वार्डो के लिए 10 सेक्टर प्रभारी नियुक्त किए गए

0
254

वार्ड समितियों तथा बूथ लेवल एजेंट्स की लेंगे बैठक

देहरादून। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ जसविन्दर सिंह गोगी की ओर से नगर निगम चुनाव के मद्देनजर सभी 100 वार्डों के लिए कुल 10 सेक्टर प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। गोगी ने कहा कि निगम क्षेत्र में चारों तरफ अव्यवस्था की स्थिति है। नए वार्ड तो शामिल कर लिए गए हैं लेकिन वहां सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के लिए कर्मचारी ही नियुक्त नहीं किए गए हैं। ऊपर से इन नए क्षेत्रों को समय से पहले ही टैक्स के दायरे में लाया जा रहा है। निगम में तत्काल नए कर्मचारी नियुक्त हों और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को पक्का किया जाए। मलिन बस्तियों की समस्या भी जस की तस है। कांग्रेस इन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी और संगठन पूरी ताकत से नगर निगम चुनाव में जाएगा। संगठन की मजबूती के लिए ही सेक्टर प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। सभी प्रभारी जल्द से जल्द वार्ड समितियों की तथा बूथ लेवल एजेंट्स की बैठक लेंगे। इसके अतिरिक्त सभी प्रभारी संगठन संबंधी गतिविधियों में सभी प्रकार के समन्वयन की भूमिका का निर्वहन करेंगे। नियुक्त प्रभारियों में अभिषेक तिवारी, सतेंद्र पवार, अरुण रतूड़ी, देवी नेगी, विपुल नौटियाल, सोनू रावत, अनिल नेगी, मोहन जोशी, राव नसीम, एचबी थापा शामिल हैं।