आयुक्त गढवाल मंडल ने चारधाम यात्रा तैयारियों की बैठक में दिए निर्देश
देहरादून। आयुक्त गढवाल मंडल ने कहा कि चारधाम यात्रा के महत्व को समझते हुए संगठित समन्वयित होकर टीम भावना से कार्य करें। इस यात्रा वर्ष अधिक तीर्थ यात्रियों के आने की पूरी संभावना है। सभी श्रद्धालुओं को धामों के दर्शन हों इसके लिए व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए यात्रियों के आनलाइन-आफलाईन पंजीकरण की व्यवस्था को लागू किया गया है। आयुक्त गढवाल मंडल सुशील कुमार ने चारधाम यात्रा तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में स्वर्ण जयंती सभागार नगर निगम सभागार ऋषिकेश में बैठक लेते हुए संबंधित जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आयुक्त गढवाल मंडल ने यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए संबंधित जिलाधिकारियों के साथ ही समस्त सभी विभागों आपसी समन्वय से कार्य करते हुए व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने लोनिवि, एनएचआई, बीआरओ को 15 अप्रैल तक पूर्ण किए जाने के लिए दिए गए निर्देशों के क्रम में यात्रारूट पर कई स्थानों कार्य पूर्ण न होने की दशा में नाराजगी व्यक्त करते हुए यात्रा प्रारम्भ होने से पूर्व कार्य पूर्ण करने तथा बीआरओ को धरासू बैंड के पास यात्रा आवागमन में कठिनाई न हो इसके लिए सड़क सुव्यवस्थित बनाने, सीरोबगड़ में यात्रा का वैकल्पिक रूट को सुव्यवस्थित बनाने तथा डामटा रूट को ठीक किए जाने के निर्देश दिए। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने यात्री पंजीकरण प्रक्रिया का प्रस्तुतीकरण देते हुए बताया कि अभी तक चारों धामों में साढ़े 13 लाख तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण करवा दिया है। आयुक्त ने निर्देश दिए कि सभी वेरिफिकेशन काउंटर, नेट कनैक्टिविटी, वाई-फाई, मैन पावर, स्केनरों की संख्या, तथा अन्य संशाधन बढाये जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडेय, जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग मयूर दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी चमोली डा. ललित नारायण मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन देहरादून डॉ. एसके बरनवाल, अपर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल, अपर जिलाधिकारी पौड़ी ईला गिरी, अपर जिलाधिकारी टिहरी कृष्ण कुमार मिश्र,नगर निगम आयुक्त राहुल गोयल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कमलेश उपाध्याय, उपजिलाधिकारी ऋषिकेश सौरभ असवाल, एसपी उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी, संभागीय परिवहन अधिकारी सुनील कुमार, नवनीत सिंह रोटेशन अध्यक्ष संजय शास्त्री, पर्यटन विकास परिषद के सहायक निदेशक योगेन्द्र सिंह गंगवार, तहसीलदार उर्मिला शर्मा, एआरटीओ मोहित कोठारी, एआरटीओ मोहित पांडेय, इथिक्स इंफोटेक के गजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
ट्रांजिट कैंप का निरीक्षण किया
बैठक के पश्चात गढवाल आयुक्त सुशील कुमार एवं जिलाधिकारी देहरादून सोनिका व संबंधित अधिकारी ने ऋषिकेश में नव निर्मित रजिस्ट्रेशन काउंटर तथा ट्रांजिट कैंप का निरीक्षण किया तथा ब्रिडकुल को तीन दिन की समय सीमा में ट्रांजिट केंप में सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए।
आईजी गढ़वाल ने बताई तैयारियां
पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल केएस नगन्याल ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान एसडीआरएफ, गोताखोर, ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था, चारों धामों में वाहनो की संख्या निर्धारित करने, ट्रैफिक व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी नामित किए गए है। बदरीनाथ धाम में डयूटी पर आने वाले जवानों की व्यवस्था के लिए भी आवास उपलब्ध करवाए जाएंगे।