सभी ठोक रहे अपनी अपनी दावेदारी,लेकिन जो दिलो मे राज करते हो,अपने क्षेत्र की जनता जिनको हो प्यारी,
जब समर्पण हो हौसला,और कर्तव्यनिष्ठा भी हो। तब जाकर कोई सच्चा जनसेवक बनता है।।
मुजफ्फर नगर,30अप्रैल। योगेश मित्तल पुत्र स्वर्गीय श्री रामशरण मित्तल किसी परिचय का मोहताज नही है,मुजफ्फरनगर की राजनीति मे जाना पहचाना नाम है योगेश मित्तल का गौरतलब है कि योगेश भाई 1988 से भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओ मे शुमार है जो सन 1995 मे पहली बार प्रेमपुरी वार्ड 23 से भाजपा के टिकट से सभासद चुने गए थे जिन्हने राममंदिर आंदोलन मे सक्रिय भूमिका निभाई थी इतना ही नही राम मंदिर आन्दोलन को लेकर जेल भरो आंदोलन का मज़बूत स्थ॔भ बन कर उभरे थे जिसके बाद भाजपा पार्टी के आदेशानुसार विभिन्न दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन किया जैसे भाजपा नगर मंत्री ,वार्ड अध्यक्ष,विधानसभा व लोकसभा चुनाव में अहम भूमिका का बखुबी निर्वहन किया इतना ही नही अपने वार्ड से बाहर जाकर पार्टी के आदेश पर ही वर्ष 2012 मे शिवचौक वार्ड 36 से पार्षद का चुनाव लड कर भारी मतो से भाजपा के चुनाव चिन्ह से सभासद चुने गए जिसके बाद नगर पालिका मे भाजपा सभासद दल नेता का दायित्व भी मजबूती से निर्वहन किया।
मुजफ्फरनगर दंगे 2013 मे सभासद रहते 25 दिन जेल मे बन्द रहे बाजार बन्द आंदोलन मे अहम भूमिका रही, पार्टी द्वारा दी गई हर जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन किया जिसके बाद कोविड महामारी के समय पर जन मानस और विभागो से ताल मेल कायम करते हुए अपनी व अपने परिवार की चिन्ता ना करते हुए समाज हित मे समय पर राहत सामग्री व वैक्सीनेशन जैसे महत्वपूर्ण कार्य कराने का दायित्व भी बखूबी निभाया कोविड काल मे भी अपने वार्ड के साथ-साथ आस पास के छेत्र मे भी साफ सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा, योगेश मित्तल पूर्व मे जिला संयोजक स्थानीय निकाय भाजपा और वर्तमान में जिला संयोजक साहित्य विभाग का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं जिसके चलते अपने क्षेत्र के मतदाताओ का सम्मान करते हुए पुनःवार्ड नंबर 19 ( प्रेमपुरी प्रथम ) से सभासद हेतु मजबूती से दावेदारी कर रहे हैं