55 चिकित्साधिकारी हिमवीरों की मुख्यधारा में शामिल

0
216

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल अकादमी में हुई दीक्षांत परेड व शपथ

मसूरी। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल अकादमी परेड ग्राउंड में आयोजित भव्य दीक्षांत परेड व शपथ लेने के बाद 55 चिकित्साधिकारी छह माह के कठिन प्रशिक्षण के बाद बल की मुख्यधारा हिमवीरों के शामिल हो गए। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि अपर महानिदेशक मनोज सिंह रावत ने परेड की सलामी ली।

आईटीबीपी अकादमी परेड ग्राउंड में आयोजित दीक्षांत समारोह में 55 सहायक सेनानी चिकित्साधिकारियों के परेड का मुख्य अतिथि अपर महानिदेशक मनोज सिंह रावत ने निरीक्षण किया। इसके बाद बल व राष्ट्रीय ध्वज के समक्ष सभी नवसैन्य अधिकारियों को बल के प्रति निष्ठा एवं समर्पण की शपथ सेनानी प्रशासन सोबन सिंह राणा ने दिलाई। इसके पश्चात बल की मुख्यधारा में शामिल चिकित्साधिकारियों ने बल के ब्रासबैंड के साथ भव्य परेड का आयोजन किया जिसकी सलामी मुख्यअतिथि ने ली। दीक्षांत समारोह में आईटीबीपी अकादमी के निदेशक व महानिरीक्षक पीएस डंगवाल ने मुख्य अतिथि सहित अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि अपर महानिदेशक मनोज सिंह रावत ने सभी पास आउट होने वाले अधिकारियों को बधाई दी व कहा कि उनका बल में महत्वपूर्ण दायित्व है जिसमें बल के जवानों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य बनाये रखने के लिए प्रेरित करना है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जवानों को होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूक व उपचार करना है। उन्होंने कहा कि बल में नारी सशक्तिकरण और महिलाओं के चिकित्सा तंत्र को और मजबूती प्रदान करेंगी। अंत में सेनानी  प्रशिक्षण अजयपाल सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान आईटीबीपी के ब्रास बैंड व पाइप बैड की धुनों ने दर्शकों का मनोरंजन किया। इस मौके पर आईटीएम के निदेशक श्रीधर कटि, नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, पूर्व आईजी बीएसएफ मनोरंजन त्रिपाठी, आईटीबीपी के जन संपर्क अधिकारी धमेंद्र सिंह भंडारी आदि मौजूद रहे।