मंदिर के वार्षिकोत्सव तथा श्री रामकथा में झूम उठे श्रद्धालु

0
136

स्वामी आशीष देव द्वारा श्रीराम के जन्म कथा प्रस्तुत कर वातावरण राममय बना दिया

देहरादून। खुडबुडा स्थित श्री गुरु गोरखनाथ गोगा जाहरवीर में अयोध्या से पधारे स्वामी आशीष देव द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्म कथा को संगीतमय स्वरूप में प्रस्तुत कर राममय वातावरण बना दिया। उनकी भजन संगीत और रोचक प्रसंगों की संगीतमय त्रिवेणी सुनकर उपस्थित श्रद्धालू भक्ति भाव में रम गए। अयोध्या से श्रीराम राम कथा मर्मज्ञ स्वामी आशीष देव जी द्वारा श्रीराम कथा में अवतारी श्री राम के जन्म की पावन कथा के सुंदर वर्णन से श्रृद्धालू स्रोताओं लाभान्वित हुए। कथा श्रवण हेतु बड़ी संख्या में पधारे माताएं बहनें तथा अनेक नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री गुरु गोरखनाथ गोगा जाहरवीर मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के प्रधान मोती दीवान, मंत्री नरेंद्र शर्मा, महावीर प्रसाद गुप्ता- कोषाध्यक्ष, प्रवक्ता योगेश अग्रवाल तथा कौशल कुमार आदि पदाधिकारियों ने कथा व्यास श्री स्वामी आशीष देव जी को पगड़ी तथा अंगवस्त्र पहना कर उनका अभिनंदन किया। श्री राम कथा के आयोजन में प्रधान मोती दीवान, मंत्री नरेन्द्र शर्मा, महावीर प्रसाद गुप्ता, नीरज वर्मा, राखी शर्मा, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रोशन लाल अग्रवाल, राजीव रस्तोगी, अशोक गुप्ता, सुभाष शर्मा, डीके गुप्ता, कुशाल कुमार, लीलावती, त्रिभुवन गुप्ता, गौरव, आचार्य विकास भट्ट, ऋतिक जोशी, सुरेश डोरा आदि अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।