गंगा किनारे किया जाए पॉड कार का संचालन

0
139

महानगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने की मांग

हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बैठक कर शहर हित में पॉड कार का संचालन गंगा किनारे करने की मांग की है। साथ ही प्रशासन से कॉरिडोर और पॉड कार रूट को लेकर बने भय को दूर करने के लिए व्यापारियों के साथ बैठक करने की मांग भी की। बस स्टैंड के नजदीक एक होटल में हुई बैठक को संबोधित करते हुए महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि शहर के अंदर पॉड कार का संचालन होने से भारी समस्याएं उत्पन्न होंगी। प्रतिवर्ष होने वाले कांवड़ मेले और कुंभ के दौरान निकलने वाली पेशवाई जैसे आयोजनों में समस्या होगी। सेठी ने कहा कि शहर के अंदर की सड़को की चौड़ाई कम होने से परियोजना में दिक्कतें परेशानी आएगी। महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया व महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि कॉरिडॉर और पॉड कार को लेकर व्यापारियो में बने भय के माहौल को दूर करने के लिए जिला प्रसाशन को योजना को सावर्जनिक करना चाहिए। किसी भी रूप में व्यापारियों का उत्पीड़न नही होना चाहिए। बैठक में मुकेश अग्रवाल, सुनील मनोचा, तरुण यादव, बनारसी दास, सरदार लक्की सिंह, राजेश भाटिया, धर्मपाल प्रजापति, मनोज ठाकुर, सोनू चौधरी, गौरव गौतम, अनिल कुमार, गणेश शर्मा आदि व्यापारी मौजूद रहे।