उत्तर प्रदेशताज़ा खबरधर्म-संस्कृतिशासन

प्रशासन ने हनुमान मंदिर में कराया रामचरितमानस का अखंड पाठ -24 घंटे तक रामचरितमानस के पाठ के बाद होगा विशाल भंडारे व प्रसाद का आयोजन, एडीएम संतोष कुमार सिंह ने बजाई खड़ताल एसडीएम ने भी की पूजा अर्चना

कैराना। चैत्र नवरात्रि एवं श्री रामनवमी के अवसर पर प्रशासन की ओर से तहसील प्रांगण में मौजूद हनुमान मंदिर में रामचरित मानस का अखंड पाठ कराया गया है। रामचरितमानस का पाठ 24 घंटे तक कराया जाएगा। अखंड पाठ के तद्परांत विशाल भंडारे एवं प्रसाद का आयोजन किया जाएगा।
चैत्र नवरात्रि एवं श्री रामनवमी के अवसर पर रविवार को कैराना तहसील प्रांगण में मौजूद श्री हनुमान मंदिर में प्रशासन की ओर से रामचरितमानस के अखंड पाठ का आयोजन किया जा रहा है। रामचरितमानस के पाठ को म्यूजिक की धुन एवं ढोल नगाड़ो की आवाज के साथ कराया जा रहा हैं। एसडीएम शिव प्रकाश यादव ने बताया कि जिले में चैत्र मास के मंगलवार को सभी तहसीलों के कार्यालयो में सुंदर पाठ एवं भंडारे के आयोजन किए गए हैं। इसी के तहत तहसील प्रांगण में मौजूद हनुमान मंदिर में 24 घंटे तक रामचरितमानस का पाठ कराया जा रहा हैं। सोमवार को 12 बजे तक रामचरितमानस का पाठ कराया जाएगा। जिसके तत्पश्चात विशाल भंडारे एवं प्रसाद का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों का सहयोग मिल रहा हैं। रामचरितमानस के अखंड पाठ में एडीएम संतोष कुमार सिंह व एसडीएम शिव प्रकाश यादव ने हनुमान जी की पूजा अर्चना की व पाठ में एडीएम संतोष कुमार सिंह ने खड़ताल बजाकर वंदना की इस दौरान तहसीलदार प्रियंका जायसवाल, नायब तहसीलदार गौरव सांगवान, लेखपाल शमशेर सिंह, लवकेश कुमार, मिंटू सिंह सहित तहसील के अन्य कर्मचारी मौजूद रहें।
रिर्पोट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।

Related Articles

Back to top button