दीप प्रज्जवलित कर करें हिन्दू नववर्ष का स्वागत: शर्मा

0
219

ब्राह्मण समिति की सभा में कार्यक्रमों को लेकर हुआ मंथन

देहरादून। अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यो की एक सभा समिति के आजीवन सदस्य व सहयोगी देवाशीष गौड के निवास चकराता रोड स्थित अलकापुरी में आयोजित की गई।

सभा में समिति संरक्षक लालचंद शर्मा ने कहा की अब समय कम है सभी सदस्यों को अधिक समर्पण से कार्य करते हुए इस महायज्ञ में योगदान देना है। सभा को संबोधित करते हुए समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि 22 मार्च चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को हिन्दू/सनातन नववर्ष आरम्भ हो रहा है। समिति के सभी सदस्य 22 मार्च को रात्रि 8 बजे अपने निवास व कार्यालय पर पांच या अधिक दीपक प्रजलवित कर हिन्दू नववर्ष विक्रमी संवत 2080 का स्वागत करें व सभी सनातन प्रेमियों को भी हिन्दू नववर्ष का दीप प्रज्जवलित कर स्वागत करने के लिए प्रेरित करें। मई माह में 20 से 28 मई तक देहरादून राममय होकर अयोध्या धाम की छवि के रूप में होगा। प्रभु श्री राम की प्रेरणादायक श्री राम कथा समस्त उत्तराखंड के लिए कल्याणकारी होगी। कथा आयोजन के साथ-साथ विभिन्न रचनात्मक कार्य भी कथा आयोजन में होंगे, ब्राह्मण युवक युवतियों के विवाह परिचय सम्मेलन, चित्रकला प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता, नित कथा श्रवण करने आई जनता के लिए प्रश्नोत्तरी में माध्यम से विभिन्न उपहार प्राप्त करने का अवसर आदि कई कार्यक्रम होंगे। एक विशाल नगर यात्रा भी वार्षिक कार्यक्रम के लिए आयोजित की जाएगी।  कमेटी के माध्यम से पंकज किशोर गौड व हरि ओम ने पच्चीस-पच्चीस हज़ार सहयोग निधि जमा करवाई। सभा के अंत मे समिति संरक्षक पवन शर्मा, लालचंद शर्मा व समिति की केन्दीय सचिव रुचि शर्मा ने सभा आयोजक देवाशीष गौड को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सभा आयोजन, स्वागत व सुंदर व्यवस्थता के लिए उनका आभार प्रकट किया। सभा में जय कुमार भारद्वाज, विधा भारद्वाज, अनिता शर्मा, डॉ रचना शर्मा व विजय जोशी, अनुराग गौड, संजय मिश्रा, देवाशीष गौड, डीके शर्मा, अजय कुमार वशिष्ठ, अभय उनियाल, नितिन शर्मा, रामगोपाल शर्मा, उमा कोठारी, प्रदीप कोठारी, राजेश पंत, गिरिधर शर्मा, सचिन शर्मा, राजेश शर्मा, विजय, राजू, आदि शामिल रहे।