2 स्टोन क्रेशर सीज व 1 पर की कार्यवाही

0
287

अवैध खनन की शिकायत पर बुग्गावाला में राजस्व व खनन विभाग की छापेमारी

हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देशों पर उपजिलाधिकारी भगवानपुर की ओर से गठित टीमों ने जिला खान अधिकारी व तहसीलदार भगवानपुर के नेतृत्व में राजस्व व खनन विभाग की लगभग 10 सदस्यीय टीम ने बुग्गावाला/ बंजारावाला क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत मिलने पर देर रात 9 बजे से सुबह 3 बजे तक रातभर छापेमारी की जिसमें रामरहीम स्टोन, आर्यन स्टोन, खालसा स्टोन, महान स्टोन व मा भगवती स्टोन में जांच की गई। इस कार्रवाई के दौरान 2 स्टोन क्रेशरों महान स्टोन व खालसा स्टोन क्रेशर में अवैध उपखनिज पाया गया है, जिसमें दोनों स्टोन क्रेशरों को तत्काल स्टोन क्रेशर स्टाफ की उपस्थिति में सील किया गया है। दोनों स्टोन क्रेशर की पैमाइश कर आख्या जिलाधिकारी को प्रेषित की जाएगी। दोनों स्टोन क्रेशर की पोर्टल आईडी बंद कर दी गयी है। रातभर खनन क्षेत्र जॉन में कार्यवाही से हड़कंप मजा रहा कोई भी वाहन कल मौके पर नही पाया गया। रात को ही भगवती स्टोन क्रेशर में भी छापा मारा गया परन्तु मौके पर कोई उपखनिज ताज़ा नही पाया गया परन्तु स्टोन क्रेशर के पूरब दिशा की ओर एक बड़ा गड्ढा पाया गया है जिसका रास्ता स्टोन के अंदर से ही पाया गया है, गड्ढे की पैमाइश कर दी गयी है, अवैध खनन स्थल के भूस्वामी की जांच राजस्व विभाग की ओर से की जा रही है, समस्त कार्यवाही की रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की जाएगी जिसमें स्टोन क्रेशर पर भी जुर्माना आरोपित किया जाएगा। कार्यवाही में खान अधिकारी हरिद्वार प्रदीप कुमार, तहसीलदार भगवानपुर दयाराम, राजस्व उपनिरीक्षक, राजस्व विभाग, खनिज मोहर्रिर, खनन विभाग व पीआरडी स्टाफ आदि मौजूद रहे।