चार धाम यात्रा को अब तक हुए सवा लाख पंजीकरण

0
195

केदारनाथ के लिए 62,993 एवं बद्रीनाथ नाथ के लिए हुए 51,557 पंजीकरण

देहरादून/नई दिल्ली। 21 फरवरी से प्रारंभ हुए चार धाम के लिए श्रद्धालुओं के पंजीकरण की कुल संख्या 1 लाख से अधिक पहुँच गई है। राज्य पर्यटन विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार शनिवार तक कुल 1,14,553 श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए पंजीकरण कराया।

इस वर्ष चार धाम के लिए पंजीकरण के लिए चार माध्यम अपनाए गए हैं। श्रद्धालु यात्रा के लिए वेबसाइट, कॉल के द्वारा , व्हाट्सएप और मोबाइल ऐप के जरिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं। जहां अब तक वेबसाइट के जरिए 92,397 श्रद्धालुओं का पंजीकरण किया गया वहीं  मोबाइल ऐप और व्हाट्सएप के जरिए क्रमश: 14,910 और 7,246 श्रद्धालु पंजीकृत किए गए हैं।  श्रद्धालु https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर रेजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। व्हाट्सएप द्वारा रेजिस्ट्रेशन कराने के लिए +91 8394833833 नंबर पर  “Yatra” टाइप कर भेजना होगा। श्रद्धालुओं के लिए यात्रा संबंधी जानकारी एवं सुझावों के लिए  सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। इन हेल्पलाइन नम्बरों में चार धाम टोल फ्री नं. 1364 तथा 0135-1364 (अन्य राज्यों के लिए), चार धाम कंट्रोल रूम नं. 0135-2559898, 2552627, आपदा प्रबंधन नं. 0135-276066, 1070 (टोल फ्री) आदि नंबरों पर कॉल करके आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। प्रशासन ने इस वर्ष चार धाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की उचित स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित की है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की गई हैं जिनमें डॉक्टरों और चिकित्सीय पेशेवरों की तैनाती, पर्याप्त मात्रा में स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक वस्तुओं और दवाओं का भंडारण आदि शामिल हैं। यहां ये भी उल्लेखनीय है कि चारधाम यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए परिवहन विभाग की ओर से क्या करें और क्या ना करें (डू एंड डोंट्स) की सूची जारी की गई है। जिसके तहत 4225 मिलीमीटर से अधिक व्हील बेस और 250 सेंटीमीटर से अधिक चौड़ाई वाले वाहनों को यात्रा पर नहीं जाने दिया जाएगा। वाहन संचालकों को इन नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। आरटीओ (प्रवर्तन) शैलेश तिवारी ने बताया कि तीर्थयात्रियों को सुरक्षित यात्रा कराई जा सके, इसके लिए सभी बिंदुओं पर बारीकी से विचार किया जा रहा है।