सड़क व नालियों का महापौर ने किया शिलान्यास

0
119

पेयजल की समस्या से भी मिलेगी लोगों को निजात: अनिता

ऋषिकेश। वार्ड संख्या 39 के इंदिरा नगर क्षेत्र में सोमवार को नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने पांच लाख की लागत से सड़कों व नालियों का शिलान्यास किया। इस दौरान महापौर ने जन समस्याएं भी सुनी।

इंदिरा नगर क्षेत्र की गली संख्या 2 व 3 में सड़क और नाली का शिलान्यास करते हुए महापौर ने कहा कि बुनियादी सुविधाओं पर हर व्यक्ति का हक है। सड़क के निर्माण के बाद हमेशा के लिए लोगों को गंदगी व कीचड़ से निजात मिल जाएगी। वहीं सड़क के साथ नाली का निर्माण होने से घरों से निकलने वाला पानी सड़क पर नहीं आएगा। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में सरकार के माध्यम से करवाए जा रहे कार्यों की जानकारी भी आमजन को दी। मौके पर सीवर लाईन व पेयजल के लो प्रेशर की समस्या सामने आने पर तत्काल उन्होंने संबधित विभाग के अधिकारियों को समस्या का संज्ञान लेकर कारवाई के निर्देश दिए। महापौर ने जानकारी देते हुए बताया सीवर लाईन से जो क्षेत्र वंचित हैं प्रंदह दिनों के भीतर वहां टेंडर लगाकर कारवाई शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जल संस्थान के अधिकारियों को लो पेयजल के लो प्रेशर को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं जल्द ही समस्या से क्षेत्रवासियों को निजात मिल जायेगी। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद जगत सिंह नेगी, लक्ष्मी बूढ़ाकोटि, बॉबी गर्ग, भगवानी नेगी, माया शर्मा, कुसुम अग्रवाल, मंजू कंडवाल आदि मोजूद रहे।