अडाणी के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदेश भर में प्रदर्शन

0
106

केंद्र सरकार से की जांच कराने की मांग, क्या कर रहे हैं सेबी व आरबीआई: माहरा

देहरादून। अडाणी समूह की कंपनियों को लेकर अमेरिकी निवेशक हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद संसद से लेकर सड़कों तक कोहराम मचा हुआ है कांग्रेस ने एलआईसी व अन्य कुछ प्राइवेट कंपनियों पर अदाणी ग्रुप की कंपनियों में निवेश के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए देश भर में एलआईसी व एसबीआई मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से यह साफ हो गया है कि यह एक व्यापक भ्रष्टाचार का मामला है। आम आदमी जो अपनी कमाई बैंकों व एलआईसी में निवेश करता है, उसका पैसा अगर दबाव डालकर अदाणी की कंपनियों में निवेश कराया गया है तो यह आम जनता के साथ धोखा है। सेवी और आरबीआई क्या कर रहे हैं? इस पूरे मामले की सरकार को संसदीय समिति से जांच करानी चाहिए। प्रीतम ने कहा कि यह मोदी सरकार की अदूरदर्शिता का ही परिणाम है कि अडानी पूरे देश की आंखों में धूल झोंकने में सफल हुआ। पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि बड़े आश्चर्य की बात है जो काम सेबी/सीबीआई/आईटी एवं ईडी को करना चाहिए था वह काम अमेरिकी संस्था हिडनबर्ग कर रही है। देश की जनता की गाढ़ी कमाई पर खुलेआम डाका डाला जा रहा है। लोगों के लाखों करोड़ रुपए अडानी के शेयरों में डूब गए हैं लेकिन केन्द्र सरकार जांच करवाने की जगह अडानी ग्रुप को बचाने में लगी हुई है। धरना प्रदर्शन में प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी, महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, कोषाध्यक्ष आर्येन्द्र शर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला, एनएसयूआई विकास नेगी, महानगर अध्यक्ष देहरादून डॉ. जसविंदर गोगी, मुख्य प्रवक्ता गरिमा महरा दसौनी, लालचन्द शर्मा, सुनीता प्रकाश, सुशील राठी, मोहन काला, ललित भद्री, संजय भारती, सुलेमान अली आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।