किसानों के बकाया भुगतान व ऋण किए जाएं माफ: प्रीतम

0
152

कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने की गन्ना मंत्री से मुलाकात

देहरादून। पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार के गन्ना विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा से उनके आवास पर मुलाकात कर राज्य के किसानों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि कोरोना महामारी एवं मौसम की दोहरी मार ने राज्य के किसानों को आर्थिक तथा मानसिक रूप से कमजोर कर दिया है।  कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने यह भी कहा कि गन्ने की नई फसल तैयार हो चुकी है परन्तु राज्य सरकार की ओर से अभी तक गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि चीनी मिलों की ओर से गन्ना किसानों की फसलों को मनमाने दामों पर खरीद कर उनका शोषण किया जा रहा है। गन्ना किसानों का पिछला भुगतान भी अभी तक नहीं हो पाया है तथा दो माह के उपरांत भी किसानों को उनकी फसलों का भुगतान नहीं किया जा रहा है, अकेले इकबालपुर चीनी मिल का 150 करोड़ बकाया है, जिससे राज्य के किसानों के सामने भुखमरी की स्थिति बनी हुई है। किसानों के बकाए का शीघ्र भुगतान करने के साथ ही सभी किसानों की ओर से लिए गए कृषि ऋण माफ किए जाने चाहिए तथा सहकारी संस्थाओं में उर्बरकों की समुचित मात्रा उपलब्ध कराई जानी चाहिए।  प्रतिनिधिमंडल में चकराता विधायक प्रीतम सिंह, विधायक भुवन कापड़ी, विक्रम सिंह नेगी, आदेश चौहान, पूर्व विधायक विजयपाल सजवान, पूर्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, गौरव चौधरी, टीटू त्यागी, महेश जोशी, हिमांशु रावत आदि मौजूद रहे।