एनपीडीआरआर में सदस्य मनोनीत किए गए नरेश बंसल

0
262

ट्वीट कर जताया पीएम, एचएम व उपराष्ट्रपति का आभार

देहरादून। उपराष्ट्रपति व सभापति राज्य सभा जगदीप धनकड ने राज्य सभा सांसद नरेश बंसल को राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण मंच की केन्द्रीय समिति (एनपीडीआरआर) में सदस्य मनोनीत किया हैं।

सभापति राज्य सभा जगदीप धनकड ने उनकी नियुक्ति पर मुहर लगा दी है। नरेश बंसल उत्तराखंड से बीजेपी से राज्य सभा सांसद हैं। उन्होंने राज्य सरकार व भाजपा संगठन मे व  केंद्र सरकार व संसद की कई समिति मे सदस्य की जिम्मेदारी भी संभाली है। नरेश बंसल ने मनोनयन पर ट्वीट कर आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इस पद को देने के लिए भारत के उपराष्ट्रपति व सभापति राज्य सभा जगदीप धनकड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का धन्यवाद। नवीन दायित्व के जरिए भरसक प्रयास कर पद के साथ न्याय करेंगे। इससे निश्चित रूप से उत्तराखंड को भी फायदा होगा। यह समिति केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आती है व अमित शाह इस समिति के अध्यक्ष है। बंसल के मनोनयन पर पार्टी कार्यकर्ताओं व आम जन समुदाय ने बधाई दी है। साथ ही शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।