उत्तराखण्डविशेष समाचार

हथोड़ा चलाकर परखी अलग-अलग हेलमेट की गुणवत्ता

रोड सेफ्टी वीक के पांचवे दिन यातायात पुलिस की ओर से किया गया अनोखा प्रयोग

देहरादून। रोड सेफ्टी वीक के पांचवे दिन अलग-अलग हेलमेट को हथोड़े की ठोकर लगाकर दून यातायात पुलिस की ओर से अनोखा प्रयोग किया गया।

पुलिस अधीक्षक यातायात अक्षय कोंडे के नेतृत्व में यातायात पुलिस की ओर से मनाए जा रहे 33 वे सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम-2023 के तहत रविवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निरीक्षक यातायात हितेश कुमार एवं प्रदीप कुमार की ओर से यातायात टीम के साथ आईएसबीटी में समय साढ़े पांच बजे पल्टन बाजार में तथा समय साढ़े छह बजे हाथीबड़कला मार्ग स्थित एक मॉल में हेलमेट की गुणवत्ता की पहचान करनें के उद्द्श्य से विभिन्न प्रकार के हेलमेट (सस्ते तथा अच्छे) (निम्न गुणवत्ता एवं उच्च गुणवत्ता) के हेलमेट लेकर उपस्थित सभी व्यक्तियों के सम्मुख हथोडे से तोड़कर परीक्षण किया गया जिसमें यातायात पुलिस द्वारा हेलमेट की गुणवत्ता के सम्ब्ध में जानकारी दी गयी तथा बिना आईएसआई मार्ग हेलमेट धारण न किये जाने की सलाह दी गयी। प्रयोग में लोगों से ही हेलमेट मांगे गए और उनपर हथोडे से प्रहार किया गया। कमजोर टूट गए, कुछ पिचक गए तो कुछ अछे आईएसआई मार्क अछे हेलमेट हथोड़े को झेल गए। पुलिस की ओर से सौ लोगों को हेलमेट विस्तारित भी किए गए। कार्यक्रम में यातायात पुलिस की ओर से दुपपिया वाहन चालकों तथा अन्य व्यक्तियों से अपील की गयी कि जो हेलमेट वे दुपहिया वाहन चलाते समय धारण करते हैं वह आईएसआई मार्क होना चाहिए। क्योंकि आईएसआई मार्क हेलमेट पहनें व्यक्ति के सिर पर यदि वाहन भी गुजर जाता है तो भी उसकी जान को खतरा नहीं होता है। साथ ही यह भी बताया कि हेलमेट पहनने पर दुर्घटनाओं में मृत्यु दर 80 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है ।

Related Articles

Back to top button