सजग व सतर्क रहकर ड्यूटी करें पुलिस अधिकारी व कर्मचारी: स्वरूप

0
122

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रस्तावित जनपद भ्रमण के मद्देनजर पुलिस बल को किया ब्रीफ

देहरादून। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा में नियुक्त किए गए समस्त पुलिस बल कि शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को पुलिस लाइन में ब्रीफिंग की। ब्रीफिंग के दौरान रक्षा मंत्री के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर किए गए सुरक्षा-प्रबंधों की समीक्षा की गई व वर्तमान सुरक्षा के मद्देनजर सभी अधिकारी-कर्मचारियों को सजग व सतर्क रहकर ड्यूटी करने को निर्देशित किया गया।

ब्रीफिंग के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक सुरक्षा राजीव स्वरूप, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने ड्यूटी में लगने वाले समस्त पुलिस बल को निर्देशित किया की वीआईपी ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से 2 घंटा पूर्व अपने ड्यूटी स्थल पर  पहुंचकर अपनी ड्यूटी के संबंध में जानकारी प्राप्त कर लें तथा ड्यूटी स्थल व उसके आस पास के स्थान को भली-भांति चैक कर लिया जाए, कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दी जाए।  केवल अधिकृत व्यक्तियों व उनके वाहनों को ही अंदर जाने की अनुमति दी जाए। वीआईपी से मिलने वाले व्यक्तियों पर भी सुरक्षा की दृष्टि से कड़ी नजर रखी जाए एवं पूर्व में नामित व्यक्तियों को ही एंटी सबोटाज चेकिंग के पश्चात कार्यक्रम स्थल में जाने की अनुमति दी जाए। कार्यक्रम में आने वाले लोगों को पूर्व निर्धारित स्थान पर ही बैठने की अनुमति दी जाए।  सभी नोडल पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने साथ वर्दी एवं सादे में लगने वाले समस्त पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की पहचान कर उनके ड्यूटी कार्ड चेक कर उन्हें ड्यूटी के संबंध में भली-भांति ब्रीफ कर ले। साथ ही प्रभारी अधिकारी जौलीग्रांट व मुख्य कार्यक्रम स्थल को निर्देशित किया गया कि वह एयरपोर्ट, मुख्य कार्यक्रम स्थल व उसके आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए कांबिंग/ चेकिंग करा ले तथा वीआईपी फ्लीट के रूट व मुख्य कार्यक्रम स्थल के आस पास स्थित ऊंचे भवनों की बीडीएस व डाग स्कवायड टीम से सघन चैकिंग कर आवश्यक पुलिस बल को नियुक्त करें। बाहरी एवं सदिंग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर सत्यापन करने के निर्देश दिए गए। इस  दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक अपराध सर्वेश पंवार, पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कमलेश उपाध्याय एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।