उत्तर प्रदेशशासनशिक्षा

आदमपुर गांव में डीएम ने किया औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य उपकेंद्र पर ताला, निलंबन करने के निर्देश

बागपत,दोघट। स्वास्थ्य उपकेंद्र पर औचक निरीक्षण में डीएम को लटका मिला ताला | सम्बंधित पर निलम्बन की कार्रवाई और स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी का स्पष्टीकरण आने तक उनका भी वेतन रोकने के दिए निर्देश |

स्वमित्र योजना के अंतर्गत ड्रोन कैमरे द्वारा ग्रामीण आबादी का सर्वे कराया गया फिर ड्रोन कैमरे द्वारा कराए गए सर्वेक्षण पर डीएम बागपत ने आदमपुर गांव का शनिवार को स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र एवं निर्माधीन ग्राम पंचायत भवन का औचक निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य उप केंद्र पर ताला लटका देख डीएम ने नाराजगी जताई साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों पर निलंबन की कार्रवाई के लिए कहा गया।

डीएम राजकमल यादव स्वामित्र योजना के तहत ड्रोन कैमरे से प्राथमिक व जूनियर स्कूल, स्वास्थ्य उपकेंद्र, निर्माणाधीन पंचायत भवन एवं पूर्व प्रधान धनराज सिंह का मकान देखा, जिसमे सभी ड्रोन कैमरे द्वारा कराए गये सर्वे के अनुसार ही मिले।

डीएम ने स्वास्थ्य उप केंद्र पर ताला लटका देख सख्त नाराजगी जताते हुए सीएमओ बागपत को अवगत कराया तथा उप केंद्र पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को निलंबित करने के लिए कहा ,साथ ही कहा कि जिस स्वास्थ्य केंद्र के अधीन यह उप केंद्र आता है, उस चिकित्सक का भी जब तक वेतन रोका जाए तब तक वह स्पष्टीकरण न देता है।

इस मौके पर एसडीएम बड़ौत दुर्गेश मिश्रा, सीओ बड़ौत आलोक कुमार, तहसीलदार बडौत प्रदीप कुमार लेखपाल प्रमोद कुमार, बिलकेश भी मौजूद रहे।
रिर्पोट  :- सिद्धार्थ भारद्वाज शामली उत्तर प्रदेश। 

Related Articles

Back to top button