स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार

0
238

11 महिला व 2 पुरूषों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, राजपुर रोड स्थित वर्ड ट्रेंड टावर में चल रहा था धंधा

देहरादून। दून की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का धंधे का खुलासा करते हुए देहव्यापार में शामिल 11 महिलाएं व 2 पुरुषों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम लगातार अपने मुखबिर तंत्रों के माध्यम से जानकारी हासिल कर रही थी। पुलिस को पता चला कि राजपुर रोड स्थित वर्ड ट्रेंड टावर में स्थित स्पा सेंटरों में स्पा की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा है। इस पर टीम ने तत्काल थाना डालनवाला पुलिस व ह्यूमन ट्रैफिकिंग से संबंधित एसजीओ एंपावरिंग पीपल, जिला विधिक प्राधिकरण के सदस्यो को साथ लेकर राजपुर रोड पर स्थित स्पा कैस्टले पर आकस्मिक दबिश दी तो स्पा के नाम पर स्पा सेंटर के अंदर अनैतिक देह व्यापार करते पुरूष व महिलाएं पकड़ी गई। इस दौरान कई आपत्तिजनक स्थिति एवं सामग्री भी मिली। स्पा की 2 महिला संचालकों सहित कुल 11 महिलाओं और 2 पुरूष ग्राहक कुल 13 लोगो को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अपराध में संलिप्त स्पा सेंटर के संचालक ने स्पा की आड़ स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री व धनराशि बरामद की गयी है। देहव्यापार का खुलासा करने वाली टीम में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह नेगी, महिला उपनिरीक्षक अनीता नेगी, कांस्टेबल सहदेव त्यागी, धर्मेंद्र, रैना रावत, देवेंद्र सिंह, कांव रचना, उप निरीक्षक हर्ष अरोड़ा, हेड कांस्टेबल नरेश, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंपावरिंग पीपल ज्ञानेंद्र कुमार व सदस्य जिला विधिक प्राधिकरण समीना सिद्धकी मौजूद रहे।