युवती से मोबाइल लूटने वाले दो झपटमार गिरफ्तार

0
225

कनखल पुलिस ने आरोपियों से बरामद किया मोबाइल फोन, घटना में इस्तेमाल स्कूटी

हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में लक्सर की ज्योति से मोबाइल छीनने वाले आरोपियों को पुलिस ने कुछ ही घंटों के अंदर गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त की है। आरोपियों के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल स्कूटी को बरामद किया है। कनखल थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया पूजा पुत्री अमीचंद निवासी गांव मुंडाखेड़ा लक्सर भेल सेक्टर दो बीएचएल जा रही थी। इस बीच देश रक्षक तिराहे पर फोन पर बात करते हुए ऑटो से उतर गई। जहां पीछे से स्कूटी पर आये दो युवकों ने उसका ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन मॉडल A- 16 छीन लिया। युवती काफी दूर तक शोर मचाते हुए आरोपियों के पीछे भागी। लेकिन वह फरार होने में कामयाब रहे। मामले में मुकदमा दर्ज़ कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। मंगलवार की देर रात ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि आरोपी अकरम पुत्र रियाज निवासी मोहल्ला कस्साबान पीठ बाजार ज्वालापुर व मोहम्मद कैफ पुत्र मुरसलीन निवासी मोहल्ला मैदानियान कोतवाली ज्वालापुर को लूटे गए मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी के साथ बुढ़ी माता तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। न्यायालय के समक्ष पेश कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नरेश राठौड़, जगजीतपुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर, सत्येंद्र रावत व जयपाल सिंह मौजूद रहे।