नए साल के स्वागत को देहरादून के क्लब और रेस्तरां तैयार।

0
205

देहरादून 31दिसंबर। वर्ष 2022 की विदाई और वर्ष 2023 का स्वागत करने के लिए द्रोणनगरी पूरे उल्लास के साथ तैयार है। शहर के प्रमुख होटल, क्लब, रेस्तरां व रिसार्ट नए साल का उत्सव मनाने के लिए सज गए हैं।
नव वर्ष के उत्सव में लोग म्यूजिकल नाइट, बालीवुड नाइट व लाइव कांसर्ट के साथ लजीज पकवानों का आनंद भी उठा पाएंगे। इसके लिए सभी तैयारी होटल व रेस्तरां संचालकों ने कर ली है।नया साल का उत्साह और संकल्प लिए लोग नए साल का स्वागत करने को तैयार हैं। मसूरी, ऋषिकेश, त्यूणी, चकराता जैसे पर्यटक स्थलों में पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। तमाम होटल, रेस्टोरेंट व क्लब में थर्टी फर्स्ट नाइट की पार्टी की तैयारी जोरों पर है।
कई जगह लोग डीजे की धुन पर थिरकेंगे तो लजीज व्यंजन का भी आनंद लेंगे। वहीं कुछ लोग परिवार व अपनों के बीच इन जगहों पर नए साल का जश्न मनाएंगे। पूजा पाठ के लिए मंदिर और प्रार्थना के लिए चर्च भी नए साल पर तैयार हैं।31 दिसंबर की रात देहरादून शहर के विभिन्न क्षेत्रों के होटलों व रेस्तरां में न्यू ईयर ईव व म्यूजिकल कांसर्ट के आयोजन किए गए हैं। जीएमएस रोड स्थित होटल सैफरान लीफ में नए साल के स्वागत के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें बालीवुड सिंगर रूपाली जग्गा अपनी प्रस्तुति देंगी और कार्यक्रम की एंकरिंग मधुकर मल्होत्रा करेंगे।