औद्योगिक संस्थानों के रासायनिक आपदा से बचाव हेतु होनेवाली मॉक ड्रील के समन्वयन में बैठक आयोजित।

0
106

रूद्रपुर 31 दिसम्बर (सू.वि.)- जनपद के प्रमुख औद्योगिक संस्थानों के रासायनिक आपदा को दृष्टिगत रखते हुए आज ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार में आई.आर.एस. विशेषज्ञ बी.बी. गणनायक की अध्यक्षता में 02 जनवरी को टेबिल टॉप 03 जनवरी 2023 को होने वाली मॉक ड्रील हेतु समन्वयन बैठक ली। जिसमें सभी उद्योगों की सुरक्षा द्वारा उद्योगों में होने वाले रासायन व उनसे होने वाली आपदा के दृष्टिगत विस्तार से चर्चा की गई। उन्हाने जनपद के सभी औद्यौगिक संस्थानों को समय-समय पर मॉक ड्रील अभ्यास किये जाने के निर्देश दिये। 03 जनवरी 2023 को टाटा मोटर्स, अशोका लिलेंड, रॉकेट इण्डिया पंतनगर, आइजियल व नैनी पेपर मिल काशीपुर उद्योगों के ऑनसाइट और ऑफसाइट हेतु मॉक अभ्यास किया जायेगा ताकि उक्त उद्योगो को रासायनिक रिसाव, आग लगने, आदि जैसी र्दुघटनाओ से बचाव हेतु कार्यो की तैयारी उचित तरीके से की जा सके।
बैठक में उपजिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी आपदा प्रबन्धन कौस्तुभ मिश्रा, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमा शंकर नेगी, टाटा मोटर्स, अशोका लिलेंड, रॉकेट इण्डिया पंतनगर, आइजियल, नैनी पेपर मिल काशीपुर व विभिन्न प्रमुख औद्यौगिक संस्थानों के हैड/सेफ्टी हैड आदि शामिल थे।