व्यवस्थाओं में कमी पर सीएमएस को फटकार लगाई, अटेच चिकित्सकों को वापस भेजने के निर्देश दिए
मसूरी। मंत्री गणेश जोशी ने उप जिलाचिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखा व नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सीएमएस को चेतावनी दी कि यदि जल्द व्यवस्थाओं में सुधार न हुआ तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। वहीं उन्होंने सचिव स्वास्थ्य से फोन पर वार्ता कर अटेचमेंट पर गए तीन चिकित्सकों को तत्काल मसूरी वापस भेजने के निर्देश दिए।
मंत्री गणेश जोशी ने उप जिलाचिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया व अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया व अस्पताल में बरती जा रही लापरवाही पर सीएमएस को फटकार लगाई। इस मौके पर उन्होंने सचिव स्वास्थ्य व सीएमओ से फोन पर वार्ता की व मसूरी में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने तथा स्टॉफ की कमी को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मसूरी में चिकित्सीय व्यवस्था लचर हो चुकी है, यहां पर तैनात 29 चिकित्सकों में 27 की पोस्टिंग है जिसमें केवल 18 चिकित्सक कार्यरत है। वहीं नर्सिंग स्टॉफ की भारी कमी होने से अस्पताल के संचालन में परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि 19 नर्सिंग स्टॉफ में से केवल पांच ही यहां पर तैनात है, वहीं पांच सफाई कर्मियों में से एक भी नहीं है। इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, निर्मला जोशी, मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि अस्पातल में सफाई की व्यवस्था नहीं है, नर्सिग स्टाफ की कमी है जिस पर मंत्री जोशी ने सचिव स्वास्थ्य व सीएमओ से बात की है। उम्मीद है कि शीघ्र अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार होगा। इस मौके पर सीएमएस डा. यतेंद्र सिंह, सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल राणा, अमित भट्ट, सतीश ढौडियाल, सभासद अरविंद सेमवाल, मनोज रेंगवाल, विजय बुटोला सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।