जिलाधिकारी सोनिका ने गरीब लोगों को कंबल, गर्म कपड़े वितरित किए

0
121

देहरादून।  शीतलहर के चलते माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी सोनिका ने मंगलवार को परेड ग्राउंड में रोड किनारे बैठे निर्धन लोगों को कंबल, गर्म कपड़े तथा दून अस्पताल में लोगों को कंबल वितरित किए। साथ ही जिलाधिकारी ने लोगों से कहा कि कोई भी व्यक्ति रात्रि में बाहर न रहे। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि कोई व्यक्ति सड़क पर है तो उनको रैन बसेरों में ठहराया जाए। जिलाधिकारी की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा निर्धन व्यक्तियों हेतु कपड़े एकत्रित किए जा रहें है। जिनके पास अतिरिक्त गर्म कपड़े हैं तथा उनका उपयोग नहीं कर रहे है वह स्मार्ट सिटी की बस में रखे बाॅक्स में कपड़े भेंट कर सकते हैं, यदि कोई टोल फ्री न0 पर 18001802525 पर काल कराता है तो टीम घर पंहुचकर कपड़े एकत्रित करगी तथा कलैक्शन सेन्टर से जरूरतमंदो को कपड़े वितरित किए जां रहें है। इसके अतिरिक्त वात्सल्य डे केयर सेन्टर वीरांगना तीलू रौतेली, कामकाजी महिला छात्रावास इसी रोड, सर्वे चौक पर भी कपडे़ भेंट किए जा सकते हैं। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया, भर्ती मरीजों का हालचाल जाना। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कोविड संक्रमण से बचाव हेतु तैयारियों की भी जानकारी चिकित्सकों से ली।