प्रथम श्वास फाउंडेशन ने श्री सत्य सई मंदिर मे दिव्यांग बच्चों को रजाई व स्वेटर वितरित किए।

0
225

देहरादून 22 दिसंबर । प्रथम श्वास फाउंडेशन की तरफ से श्री सत्य सई मंदिर राणा रोड मे दिव्यांग बच्चों को सर्दी से बचाव हेतु रजाई व स्वेटर वितरित किए गए। इस पुण्य कार्य में संस्था की सदस्य मोना ने रजाई दी व पूजा द्वारा स्वेटर का सहयोग किया गया, उनके भागीरथी सहयोग के लिए संस्था की अध्यक्ष अनामिका जिंदल ने आभार व्यक्त किया।
इस पुनीत कार्य को करने मे श्री प्रमोद गुप्ता, का विशेष योगदान रहा। बबीता गुप्ता,व अध्यक्ष अनामिका जिंदल ने स्वम जा कर ये सामान दे कर आये और बच्चों के साथ साथ समय बिताया।