विश्व माउंटेन डे पर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया

0
136

पर्यटकों, दुकानदारों व लोगों को वितरित किए गए कपड़े के बैग

मसूरी। विश्व पर्वत दिवस पर हिलदारी के तत्वावधान में गांधी चौक पर आयोजित कार्यक्रम में जहां स्वच्छता, प्लास्टिक का उपयोग न करने व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। वहीं पर्यटकों, दुकानदारों व राह चलते लोगों को कपड़े के बैग वितरित किए गये। इस मौके पर भाषण प्रतियोगिता में भागीदारी निभाई।

विश्व पर्वत दिवस पर हिलदारी की ओर से नगर पालिका व रूबीना इंस्ट्टीटयूट के सहयोग से गांधी चौक पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने हिमालय को बचाने व पर्वतों के संरक्षण के साथ ही प्लास्टिक का उपयोग बंद करने का आह्वान किया। इस मौके पर पर्वतों को बचाने, पर्यावरण सरंक्षण एवं प्लास्टिक का उपयोग न करने का संकल्प लेने की शपथ ली गई। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि आज विश्व माउंटेन दिवस के अवसर पर कपड़े के थैले वितरित किए गए हैं ताकि लोग प्लास्टिक का प्रयोग न करें। इस अवसर पर रुबीना अंजुम ने बताया कि उनकी संस्था की ओर से कपड़े के बैग बनाए गए हैं और वह दुकान दुकान और घर घर जाकर कपड़े के बैग वितरित करेंगे। इस अवसर पर हिलदारी संस्था के अरविंद शुक्ला ने बताया कि नगरपालिका के सहयोग से मसूरी को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, नगर पालिका स्वास्थ्य निरीक्षक किरन मियां राणा, अनिल गोदियाल, चंद्रकला सयाना, प्रमिला नेगी, विजय लक्ष्मी काला सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।