उत्तराखण्डकानून व्यवस्था

ई-रिक्शा व विक्रम वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा

कहीं भी रूक कर सवारियों को बैठाने-उतारने से लगता है जाम

देहरादून। शहर के अंदर ई-रिक्शा वाहन चालकों की ओर से मार्गों पर कहीं भी रूक-रूक कर सवारियों को बैठाना व उतारने से ट्रैफिक का चलता फ्लो बाधित हो रहा है। साथ ही साथ ही ई-रिक्शा वाहन चालकों द्वारा लेफ्ट टर्न पर ही वाहनों को खडा कर सवारी उतारी-बैठाई जा रही है जिससे अन्य वाहन चालकों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त प्रतिबंधित मार्गों पर वाहनों का संचालन भी किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ तथा सुगम बनाएं रखने के लिए पुलिस अधीक्षक यातायात अक्षय कोंडे के निर्देशन में ऐसे ई-रिक्शा वाहनों पर कार्यवाही की गई। शुक्रवार लगभग 105 ई-रिक्शा वाहनों के विरुद्ध यातायात पुलिस की ओर से को की कार्यवाही में मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया तथा भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न किए जाने की अपील चेतावनी दी। इसके अतिरिक्त लगभग 40 विक्रमों के विरुद्ध की गई कार्यवाही के क्रम में पुलिस अधीक्षक यातायात ने अपने कार्यालय में शहर में संचालित सभी रुट के विक्रम प्रधान/चालकों के साथ बैठक की गयी जिसमें सभी रुटों के उपस्थित प्रधान एवं संचालक की ओर से आश्वासन दिया गया कि इस प्रकार की पुनरावृति नहीं की जाएगी तथा यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने में यातायात पुलिस को पूर्ण सहयोग दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक यातायात ने सभी से अपेक्षा की कि विक्रम वाहन इस प्रकार लेफ्ट टर्न बाधित न करें यदि कोई विक्रम वाहन चालक भविष्य में लेफ्ट टर्न बाधित करता/जंक्शन पर अनावश्यक खड़ा पाया जाता है अथवा निर्धारित रुट से इतर वाहन संचालित करते हुए पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। साथ ही पुलिस अधीक्षक यातायात की ओर से सभी विक्रम प्रधान/संचालकों को 3 दिवस का समय देकर अपेक्षा की गई है कि अपने-अपने रुट से विक्रम चालकों को अपने स्तर से ब्रीफ कर दें, अन्यथा इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button