7 युवक और 4 युवतियों को लिया गया हिरास्त में
किच्छा। एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम प्रभारी
बंसती आर्या के नेतृत्व में रोड वेज की समीप चल रहे द रिलैक्स स्पा सेंटर पर छापा मारी करते हुए स्पा सेंटर से संचालक सहित 6 युवकों एवं 4 युवतियों को हिरासत मे ले लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया है। पुलिस ने जानकारी में बताया कि रोडवेज के निकट दा रिलैक्अस स्पा सेंटर में चल रहे अनैतिक कार्य कार्य की शिकायत स्थानीय लोगों की ओर से की जा रही थी, जिस पर कार्रवाही करते हुए पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापा मारी की। इस दौरान स्पा सेंटर के संचालक नवल निवासी फरीदाबाद, मोहम्मद कलीम, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद फरमान निवासी बहे़ड़ी व शादाब किच्छा व अभिषेक निवासी पुरानी गल्ला मंडी सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान संचालक नवल ने बताया कि वह स्पा सेंटर के लिए रुद्रपुर से दो युवतियों को जबकि स्पा सेंटर मालिक जतिन गुड़गांव से दो युवतियों को लेकर आया था। पुलिस ने बताया कि सेंटर में कार्यरत युवतियों का कहना था कि स्पा सेंटर में सैलरी पर रखा गया था परन्तु दोनों की मजबूरी का फायदा उठा कर अनैतिक कार्य में झोंक दिया गया। इस मौके पर यूनिट प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्या, उपनिरीक्षक निर्मला पटवाल, उपनिरीक्षक पूरन मर्तोलिया, रमेश चन्द्र, प्रियंका कोरंगा, भूपेन्द्र सिंह मौजूद थे।