घटतौली को लेकर पेट्रोल पंप पर हंगामा

0
216

वाहन चालको ने लगाया कम पेट्रोल देने का आरोप

रुड़की। पेट्रोल पंप पर घटतौली का आरोप लगाते हुए लोगों ने जमकर हंगामा कर दिया। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। वहीं क्षेत्रीय लोगों की मानें तो अक्सर इस पंप पर लोग घटतौली की शिकायत कर हंगामा करते रहते हैं। रुड़की में रामपुर चुंगी रोड पर सपना टाकीज पुलिया के समीप स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पंप पर उस समय हंगामा हो गया जब एक बाईक सवार ने घटतौली का आरोप लगाया। बाईक सवार इस्लामनगर निवासी साजेब का कहना था कि उसने 110 रुपए का पेट्रोल अपनी बाइक में डलवाया था लेकिन सेल्समैन ने 53 रुपए का तेल डालकर मीटर को रोक दिया और मशीन के मीटर से छेड़छाड़ करने लगा। जब साजेब ने इस बात का विरोध किया तो सेल्समैन ने कहा कि तेल पूरा हो गया है। सजेब ने विरोध करते हुए हंगामा कर दिया। वहीं इस दौरान लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर एकत्र हुए लोगों का कहना था कि इस पेट्रोल पंप पर अक्सर घटतौली की शिकायत मिलती है लोगों का आरोप था कि कई बार उन्होंने स्वयं तेल डलवाया जोकि कुछ ही दूरी पर जाकर खत्म हो जाता है। वहीं काफी देर चले हंगामे के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहीं पंप मालिक का कहना है कि यह लोग बोतल में तेल मांगते हैं लेकिन जब हमारी ओर से बोतल में तेल देने से मना किया जाता है तो वह पंप को बदनाम करने की नियत से हंगामा करते हैं।